[email protected] +91 91539 22736
Baijnathpur, Saharsa, Bihar-852221
ओरिएंटेशन कार्यक्रम - लॉर्ड बुद्धा कोशी फार्मेसी कॉलेज
कार्यक्रम

लॉर्ड बुद्धा कोशी फार्मेसी कॉलेज में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन

8 - 10 अक्टूबर, 2025   |   प्रशासनिक कार्यालय

लॉर्ड बुद्धा कोशी फार्मेसी कॉलेज में 8, 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को नवप्रवेशित छात्रों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार एवं प्रबंधन समिति के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य नवागत छात्रों को फार्मेसी शिक्षा, उसके भविष्य एवं अवसरों से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) कल्याणी सिंह (चेयरमैन) ने की तथा मंचासीन अतिथियों में डॉ. शुभम कुमार (कार्यकारी निदेशक), डॉ. निशा चेतना शास्त्री, डॉ. सक्षम कुमार, सुधीर कुमार दुबे (एस्टेट मैनेजर), श्री डी.एन. पांडे (महाप्रबंधक) सहित कई विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सलमान हुसैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रंजीत कुमार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) नियाज़ आलम (प्राचार्य, फार्मेसी कॉलेज) ने विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा कॉलेज की शैक्षणिक उपलब्धियों और अनुशासन की परंपरा पर प्रकाश डाला। साथ ही, डॉ. अर्जुन प्रसाद (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), डॉ. बिकास कुमार (उप-मेडिकल सुपरिटेंडेंट) तथा श्रीमति ऑरेलिया एक्का (एल.बी.के.एन.एस.) ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कॉलेज के सम्मानित संकाय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति भी इस कार्यक्रम की विशेषता रही। उपस्थित संकाय सदस्यों में शामिल थे:

  • प्रो. (डॉ.) एमडी. सरफराज हुसैन
  • डॉ. अविनाश कुमार सिंह
  • डॉ. आर्या विद्याधरी
  • मोहम्मद सोहराब आलम
  • श्री सुनील सिन्हा
  • मोहम्मद असद आलम
  • श्री प्रकाश
  • डॉ. आलोक कुमार आदित्य
  • सुश्री ओम्पी कुमारी
  • सुश्री सौम्या भारद्वाज
  • श्री सत्यम प्रियदर्शी
  • श्री शिवाकांत ठाकुर
  • श्री हिमांशु कुमार भारती
  • श्री अखिल कुमार
  • श्री अभिनभ कृष्ण झा
  • श्री सिन्टु कुमार
  • श्री अमरजीत कुमार

तीन दिनों के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सलमान हुसैन और डॉ. रंजीत कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए फार्मेसी के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य, रोजगार के अवसर तथा समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका पर व्यापक रूप से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को अपने कार्य में निष्ठा, अनुशासन और मानवता को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।

अंतिम दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के शिक्षकों एवं वरिष्ठ छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने कॉलेज के आयोजन निश्चित रूप से सफल बनाने के लिए प्रबंधन एवं आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।